जय भवानी जय शिवाजी के नारे से गूंजा सीतापुर नगर।

जय भवानी जय शिवाजी के नारे से गूंजा सीतापुर नगर, मनाई गई शिवाजी महाराज जी की 395वीं जयंती।

अभिमन्यु सिंह
  • Feb 19 2025 8:45PM
जय भवानी जय शिवाजी के नारे से गूंजा सीतापुर नगर। सीतापुर आज 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आजाद हिन्द भगत संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया।धर्म तथा राष्ट्र के प्रति छत्रपति शिवाजी ने अपना सर्वस्व दिया, उनकी जयंती पर उनको याद करते हुए संगठन के सभी सदस्यों ने उनकी प्रतिमा के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया। इस अवसर पर आजाद हिन्द भगत संगठन के जिला-संयोजक शिवकुमार हिन्दू,जिला सयोजक सूरज हिन्दू, जिला-उपाध्यक्ष सत्यम हिन्दू,जिला-उपाध्यक्ष ऋषभ हिन्दू , जिला महामंत्री देवांश हिन्दू , नगर अध्यक्ष बंदन हिन्दू ,दीपक हिन्दू, ऋषि हिन्दू ,वैभव हिन्दू,राहुल हिंदू ,इंदुल हिंदू आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार