अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को पहुंची चोट।

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को चोट पहुंची

अभिमन्यु सिंह
  • Dec 19 2024 10:36PM
जनपद सीतापुर के सिधौली बिसवा मार्ग भारत पेट्रोल पंप मास्टर बाग के निकट रोडवेज बस संख्या Up 34AT0161 अनियंत्रित होकर खाई में पलटी। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को चोट पहुंची जानकारी के अनुसार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।बस में सवार यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। जिस कारण बस की रफ्तार भी काफी तेज थी,जब तक बस में सवार यात्रियों ने शोर मचा कर ड्राइवर को कहा तब तक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।फिलहाल बड़ा हादसा होने से बचा गाड़ी में सवार किसी भी यात्री को जान माल का नहीं हुआ नुकसान। दो-तीन यात्रियों को चोट आने के कारण कसमंडा सीएससी भेजा गया पुलिस बल मौके द्वारा मौके पर पहुंचकर दौरान यात्रियों की सहायता की गई और सभी घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार