रिजर्व पुलिस मैदान में प्रथम वार्षिक क्रीड़ा एथलीट्स मीट 2024

राउरकेला // रिजर्व पुलिस मैदान में जिला पुलिस द्वारा प्रथम क्रीड़ा वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024 का उद्घाटन, सोमवार की सुबह हुआ, 9 तारीख से 13 तारीख तक पांच दिवसीय आयोजित इस क्रीड़ा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय ने इसका शुभारंभ किया l इस मौके पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी समेत अतिरिक्त एसपी अन्य अधिकारी उपस्थित थे l

सुभाष कुमार गुप्ता, राउरकेला, सुन्दरगढ़, ओड़िशा
  • Dec 9 2024 7:02PM
राउरकेला //  रिजर्व पुलिस मैदान में जिला पुलिस द्वारा प्रथम क्रीड़ा वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024,  का उद्घाटन सोमवार की सुबह हुआ l 9 तारीख से 13 तारीख तक पांच दिवसीय आयोजित इस क्रीड़ा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय ने इसका शुभारंभ किया,  इस मौके पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी समेत अतिरिक्त एसपी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे l कार्यक्रम के आरंभ में हॉकी, क्रिकेट,फुटबॉल, वॉलीबॉल,बैडमिंटन,एथलीट विभाग खिलाड़ियों के द्वारा मैदान में परेड  किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा उत्तोलन करने के बाद वार्षिक क्रीड़ा का शुभारंभ किया गया, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को करने में राउरकेला एसपी का बहुत बड़ी भूमिका है,  इस पांच दिवसीय क्रीड़ा उत्सव के दौरान पुलिस वाहिनी के जवान शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहेंगे, वही खेलकूद भी बहुत जरूरी है शरीर के लिए इस मौके पर राउरकेला एसपी ने नारियल फोड़ कर इस क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ किया, इस मौके पर जवानों के द्वारा दौड़ का भी आयोजन किया गया था l एथलेटिक मीट 2024 को लेकर विभिन्न प्रकार के खेल खुद का आयोजन का शुभारंभ किया गयाl 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार