इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
लखनऊ में एक महिला से जबरदस्ती पर्स छीनने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309 (6) बीएनएस बनाम एक बाइक सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात, थाना गोमतीनगर लखनऊ पंजीकृत हुआ था एवं विवेचना उ0नि0 मारूफ आलम को सुपुर्द हुयी थी।
दरअसल दिनांक 17.10.2024 को आवेदिका आरती यादव से एक बाइक सवार दो व्यक्तियो द्वारा चलती हुयी बाइक से दाहिना हाथ पकड़ कर खीचने एवं आवेदिका का बैग खींच लेने के दौरान पीड़िता सड़क पर गिर गयी जिसकी वजह से वह चोटिल हो गयी। इतना ही नहीं बाइक सवार दोनों व्यक्ति बैग के 50 हजार रुपये और गले की सोने की चैन को लेकर भाग गए। संबंधित घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा माल की बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश करते हुये घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके कब्जे से मु0अ0सं0 469/2024 में लूटा गया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल एवं मु0अ0सं0 521/2024 से सम्बन्धित 3000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की गयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। तीनों अभियुक्त दोनों घटनाओं में शामिल थे एवं दोनों घटनाओं में एक ही मोटरसाईकिल पल्सर प्रयुक्त हुयी थी।
अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त आशू रंजन द्वारा घटना के आगे व पीछे की रेकी की जाती थी, दोनो ही घटनाओं में आशू रंजन उपरोक्त द्वारा रेकी की गयी थी एवं अभियुक्त आकाश द्विवेदी व आयुष सिंह द्वारा लूट व छिनैती की घटनायें कारित की जाती थी। लूट के पैसे को तीनों अभियुक्त आपस में बांट लेते थे।