कुशीनगर: योगी आदित्यनाथ की सरकार में दारोगा ने की छठ घाट की साफ-सफाई, चहुओर प्रशंसा
कुशीनगर। पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। व्यक्तित्व की सच्ची सुंदरता मनुष्य के संस्कारों की शोभा में छिपी होती है,कहते हैं
कन्हैया कुशवाहा @KanhaiyaStv
कुशीनगर। पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। व्यक्तित्व की सच्ची सुंदरता मनुष्य के संस्कारों की शोभा में छिपी होती है,कहते हैं कि संस्कार किसी किताबों में नहीं पढ़ाया जाता, वह माँ-बाप से ही बच्चों को मिलता है, यह लाइन खाकी पहने इस दारोगा पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं, हम बात कर रहे हैं पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के मिश्रौली चौकी इंचार्ज विवेक पाण्डेय की जो कि आज सुबह स्वयं ही हाथ में कुदाल लेकर छठ घाट जाने वाले रास्ते की सफाई करते नजर आये। जब यह बुधवार को ग्रामसभा मिश्रौली के घाट पर पहुंचे तो वहां साफ सफाई नहीं मिली जिसपर उन्होंने तुरन्त कुदाल मंगाकर घाट की सफाई में जुट गए और घाट की सफाई की। इस कार्य की लोग चारों तरफ प्रशंसा कर रहे है।
चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय ने खुद हाथ में कुदाल उठाकर व्रती माताओं को घाट तक सरल व सुलभ तरीके से पंहुचने के लिए रास्ते में बेतरतीब हिसाब से उगे झाडी-झंखाड की साफ सफाई की। मिली जानकारी के मुताबिक, छठ घाट पर सफाई के नामपर सिर्फ कोरमपूर्ती देखने को मिला तो चौकी इंचार्ज विवेक पांडेय स्वयं ही कुदाल उठाकर छठ घाट पर जाने वाले रास्ते की सफाई में जुट गए।
विदित हो कि मंगलवार को नहाये-खाये केे साथ सूर्योपासना का महापर्व सूर्य षष्ठी (छठ) शुरू हो गया है। कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी अर्थात मंगलवार को ‘नहाये-खाये के साथ सूर्योपासना का महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत (छठ) प्रारंभ हो गया, बुधवार को खरना, गुरुवार को सूर्यदेव को सायंकालीन अर्घ्य तथा शुक्रवार को प्रात:कालीन अर्घ्य देने के साथ ही व्रत-पर्व संपन्न होगा। लोक आस्था व भगवान सूर्य की आराधना का महापर्व छठ विधि-विधान पूर्वक पूजा- अर्चना के बाद 8 नवम्बर को व्रती माताओं द्वारा उगते हुए भगवान भास्कर को अध्य देने के बाद पूर्णाहुति की जायेगी।