गाजियाबाद: महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की बैठक में 649 प्रकरणों पर विचार, 44 स्वीकृत

गाजियाबाद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की बैठक में 649 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें 44 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई। बैठक में लंबित एफएसएल रिपोर्ट के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया और 76 प्रकरण अस्वीकृत किए गए।

प्रमोद कुमार
  • Oct 9 2024 3:49PM

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में कुल 649 प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें से 44 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई, जबकि 76 प्रकरणों को अस्वीकृत किया गया। इसके साथ ही, 19 प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एफएसएल रिपोर्ट को नोडल चिकित्साधिकारियों को परीक्षण के लिए भेजने और अपनी रिपोर्ट 2 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में 339 प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त न होने पर पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि वह विशेष अभियान चलाकर लंबित एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करे। एक प्रकरण में पीड़िता का मेडिकल लीगल परीक्षण पुनः कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए।

इस बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, अपर पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद, नोडल चिकित्साधिकारी शारदा, विशेष अभियोजन अधिकारी अखिलेश कुमार, एलडीएम बुद्धराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक बबीता रानी और अन्य कर्मी उपस्थित थे।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार