गाजियाबाद में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में "शक्ति संवाद" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों और उनके अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को बाल सेवा योजना, अटल आवासीय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस के बारे में विस्तार से बताया। एक बालिका के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए पहले व्यवहारिक लक्ष्य का चयन करना जरूरी है, जो आपकी रुचि के अनुसार हो।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे प्राप्त करने में हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए, लेकिन साथ ही बच्चों का बचपन भी नहीं छिनना चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि महिलाएं प्रकृति द्वारा दी गई शक्ति से परिवार और समाज का निर्माण करती हैं, और एक अच्छा परिवार समाज और देश का निर्माण करता है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।