कुशीनगर में विकासखंड दुदही अंतर्गत ग्राम सभा बांसगांव में घटिया ईंट से खड़ंजा निर्माण का मामला सामने आया है। सरगटिया से घूरपत्ति को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सैकड़ों ट्रॉली खराब ईंट गिराई गई हैं, जिससे 200 से 300 मीटर तक का निर्माण कार्य हो चुका है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारी इस भ्रष्टाचार को नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि विकासखंड अधिकारी महज 1000 मीटर की दूरी पर रहते हैं। वे इस स्थिति से अनजान बने हुए हैं। यह पहला मामला नहीं है; सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकारी योजनाओं पर सवाल उठ रहे हैं।
किसान और स्थानीय लोग अब पूछ रहे हैं कि कब तक यह भ्रष्टाचार चलता रहेगा और कब इन अधिकारियों पर जांच की जाएगी। इस स्थिति ने सरकार के प्रति जनता के विश्वास को भी प्रभावित किया है।