नैमिष में दुकानदारों की दुकानों पर ताला, विनाश नही विकास हो का लगाया नारा।
नैमिष में दुकानदारों की दुकानों पर ताला, विनाश नही विकास हो का लगाया नारा।
सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य में दुकानदारों तथा व्यापारियों ने दुकान बंद करके किया विरोध प्रदर्शन, नैमिष में प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा मार्ग चौड़ीकरण अभियान।जिसके विरोध में व्यापारियों तथा दुकानदारों ने बंद की अपनी दुकान। नैमिषारण्य चक्रतीर्थ तथा ललता माता के आसपास बनी दुकानों के दुकानदार तथा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर की नारेबाजी,साथ ही लोगों ने कहा हमें विकास चाहिए विनाश नहीं,इन नारों के साथ लोगों की मांग है कि उन्हें पहले बसाया जाए फिर विस्थापित किया जाए।क्योंकि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के व्यवसाय पर आश्रित है,उनकी दुकानों को हटाए जाने के बाद उनके भरण पोषण तथा आजीविका पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें दर दर की ठोकरें खाना पड़ेगा। इसी कारण दुकानदारों की मांग है कि पहले उन्हें बसाया जाए फिर दुकानों को हटाया जाए।
नैमिष में दुकानदारों की दुकानों पर ताला, विनाश नही विकास हो का लगाया नारा।
सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य में दुकानदारों तथा व्यापारियों ने दुकान बंद करके किया विरोध प्रदर्शन, नैमिष में प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा मार्ग चौड़ीकरण अभियान।जिसके विरोध में व्यापारियों तथा दुकानदारों ने बंद की अपनी दुकान। नैमिषारण्य चक्रतीर्थ तथा ललता माता के आसपास बनी दुकानों के दुकानदार तथा व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर की नारेबाजी,साथ ही लोगों ने कहा हमें विकास चाहिए विनाश नहीं,इन नारों के साथ लोगों की मांग है कि उन्हें पहले बसाया जाए फिर विस्थापित किया जाए।क्योंकि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के व्यवसाय पर आश्रित है,उनकी दुकानों को हटाए जाने के बाद उनके भरण पोषण तथा आजीविका पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें दर दर की ठोकरें खाना पड़ेगा। इसी कारण दुकानदारों की मांग है कि पहले उन्हें बसाया जाए फिर दुकानों को हटाया जाए।