विश्व हिंदू महासंघ, महाराजगंज ने गायत्री शक्तिपीठ में पूज्य राष्ट्रीय संत अवेद्यनाथ जी महाराज की दसवीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राजन जायसवाल ने अवेद्यनाथ जी के जीवन और उनके समाज में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। संभाग प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही ने बताया कि महाराज जी ने राष्ट्रीय संत के रूप में देशभर में समरसता का कार्य किया। मंडल प्रभारी कमलेश शाही ने कहा कि "जात-पात पूछे नहीं कोई, हरि के भजे वह हरि के होई।"
जिला प्रभारी महंत बालक दास महाराज ने बताया कि अवेद्यनाथ जी ने छुआछूत जैसे कुप्रथाओं को समाप्त करने की दिशा में काम किया और बनारस के डोम राजा के घर भोजन कर समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह ने अवेद्यनाथ जी के जीवन के अनुभव साझा किए और कहा कि महाराज जी ने समाज में समरसता और हिंदू समाज को एक करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, विशेष रूप से श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में।
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर एकजुट प्रयास करने होंगे। जिला महामंत्री अभय प्रताप सिंह ने "हम सब एक रहे, अनेक नहीं" के संदेश को प्रमुखता दी। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अवेद्यनाथ जी महाराज की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी लाल साहनी, जिला उपाध्यक्ष रामसनेही निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष सिसवा नागेंद्र जी, मीडिया प्रभारी कप्तान कुमार, मातृ शक्ति के जिला प्रभारी लीलावती देवी, और अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और संकल्प लिया।