हरिगढ़ की शोभा यात्रा में पहुँचे VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल

विश्व हिंदू परिषद ने 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली शोभा यात्रा।

Diwakar Dixit
  • Sep 1 2024 10:29PM

हरिगढ़। सितंबर 1, 2024। विश्व हिंदू परिषद की षष्ठी पूर्ति वर्ष के समापन पर हरिगढ़ में श्रीकृष्ण महोत्सव शोभा यात्रा का आयोजन श्रीकृष्ण महोत्सव व विहिप स्थापना दिवस आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ संतों के आशीर्वाद व  विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा भारत माता व भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर के किया गया। 

इस अवसर पर हज़ारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब भगवा ओढ़े दिखाई दे रहा था।कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रांगढ़ से हुआ।
 इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बोलते हुए कहा आज कहा कि धर्मांतरण, लव जिहाद, अवैध घुसपैठ तथा जनसंख्या असंतुलन के साथ देश विरोधी कम्यूनिष्ट जिहादी व विस्तारवादी चर्च देश के लिए बड़े खतरे हैं जिनका, देश से बाहर खदेड़ा जाना बहुत जरूरी है। हिंदू समाज को इसके लिए संगठित होकर कदम उठाने होंगे। 

 उन्होंने कहा कि अपने 60 वर्षों के जीवन में विश्व हिंदू परिषद ने सामाजिक समरसता, सेवा, संस्कार, घर वापसी, गौ रक्षा, नारी स्वाभिमान, मठ-मंदिरों व तीर्थों के पुनुरोद्धार के साथ श्री राम जन्मभूमि, रामसेतु, बाबा अमरनाथ जैसी आंदोलनात्मक तथा जनशक्ति के संचय के अनेक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए हैं।
विश्व भर के किसी भी कोने में रह रहे हिंदुओं को संस्कारवान बनाने, सुरक्षित रखने तथा स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाने के लिए भी परिषद ने अनेक कार्य हाथ में लिए। बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहिनों ने सेवा, सुरक्षा व संस्कार के ध्येय वाक्य के साथ में आगे बढ़ समाज के समक्ष खड़ी अनेक गंभीर चुनौतियों का सामना धैर्य व पौरुष के साथ किया। 

किन्तु अभी भी धर्मांतरण, घुसपैठ और देश विरोधी कम्यूजिहादी-चर्च के षड्यंत्रों से हिंदू समाज को प्रति दिन दो चार होना पड़ता है। अब समाज की संगठित शक्ति व पूज्य संतों के मार्ग दर्शन से हम इन षड्यंतत्रों पर भी विजय प्राप्त कर देश के बाहर खदेड़ेंगे।

 कार्यक्रम में कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से हिंदू समाज की टूटती परिवार व्यवस्था पर भी रोक लगाने की अपील की गई।
तत्पश्चात शोभा यात्रा अपने अनुमोदित मार्ग से निकली और पुस्तक बाजार , हलवाई खाना होते हुए फूलचौराहे पहुँची जहाँ इसका स्वागत मार्ग में संघचालक अजय जी सर्राफ ने पुष्पवर्षा कर किया।  सोनी ज्वेलर्स एवं मार्ग की विभिन्न दुकानों पर शोभायात्रा की झांकियों का पुष्पवर्षा व फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। 

तत्पश्चात महावीर गंज होते हुए , पत्थर बाजार, मीरुमल प्याऊ,गांधीपार्क गोलचक्कर से होते हुए, दुबे के पड़ाव से निकलकर रामलीला मैदान में अग्निक्रीड़ा के साथ समाप्त हुई।


0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार