यूपी एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़ियों का चयन 9 और 11 जनवरी को

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़िओं के चयन हेतु उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन नॉएडा 9 जनवरी और 11 जनवरी को ट्रायल्स का आयोजन कर रही है।

Anchal Yadav
  • Jan 7 2021 6:35PM
यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट एथलेटिक्स मीट के लिए खिलाड़िओं के चयन हेतु उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन नॉएडा (गौतमबुद्धनगर) 9 जनवरी और 11 जनवरी को ट्रायल्स का आयोजन कर कर रही है। 9 जनवरी को अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 व सीनियर आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़िओं के लोंग जम्प व ट्रिपल जम्प के ट्रायल दोपहर 12 बजे से सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नॉलेज पार्क III, ग्रेटर नॉएडा में लिए जायेंगे। सभी खिलाड़िओं को अपना जन्म प्रमाण पात्र साथ में लाना होगा। पूरे ट्रायल के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा सभी खिलाड़िओं को सरकार द्वारा जरी covid19 के निर्देशों का पालन करना होगा।

11 जनवरी को अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 व सीनियर आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़िओं के 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 1500 मीटर ट्रैक इवेंट्स के ट्रायल प्रातः 8 बजे से सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, नॉलेज पार्क III, ग्रेटर नॉएडा में लिए जायेंगे। सभी खिलाड़िओं को अपना जन्म प्रमाण पात्र साथ में लाना होगा। पूरे ट्रायल के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा सभी खिलाड़िओं को सरकार द्वारा जरी COVID 19 के निर्देशों का पालन करना होगा। ये जानकारी डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन नॉएडा के सचिव मेजर नीलेंद्र सिंह चौहान ने दी।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार