कोरोना महामारी के बाद जब पूरे देश के हालात खराब है लॉक डाउन लगा हुआ है और देश की आर्थिक गति मानो थम सी गई है ऐसे में विदेशों से व्यापार कर पाना असंभव है लेकिन इसका सार्थक उपाय सुदर्शन न्यूज़ शुरुआत से ही देता आया है सुदर्शन न्यूज़ विदेशी प्रोडक्ट का बायकॉट करता आया है खास करके चाइना के माल का बायकॉट करता आया है जिसकी वजह से आज पूरा विश्व करो ना जैसी महामारी से जूझ रहा है सुदर्शन न्यूज़ हमेशा से स्वदेशी प्रोडक्ट को अपनाने के लिए मुहिम चलाता आया है और लोगों को अपने प्रोग्राम के जरिए प्रेरित करता आया है जिससे लोग देश के बने हुए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें इससे गरीब और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा और जो छोटे स्तर के व्यापारी हैं उनको बड़े स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा और सबसे खास बात देश का धन देश में रहेगा सुदर्शन की स्वदेशी मुहिम को खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने समर्थन दिया इस पर कई राजनीतिक सांसद और विधायक भी समर्थन देते हुए नजर आए गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है आज देश के जो हालात हैं ऐसे में अपने देश का बना हुआ माल अगर इस्तेमाल किया जायेगा तो देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। साथ ही ये भी कहा की सुदर्शन न्यूज़ एक ऐसा चैनल है जो राष्ट्रवाद और देश हित के लिए कई मुहिम चलाता रहा है और सुदर्शन न्यूज़ की चलाई हुई इस मुहिम का ही नतीजा है जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी सुदर्शन की स्वदेशी मुहिम का समर्थन किया। वही नोएडा से विधायक पंकज सिंह का कहना है कि सुदर्शन न्यूज़ और सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी को बधाई देते हैं कि उन्होंने राष्ट्रहित में देशभर में कई हजार किलोमीटर की यात्राएं निकाली हैं। उसी का नतीजा है कि आज उनकी इस मुहिम स्वदेशी को मोदी जी ने भी समर्थन दिया और यह भी कहा हर राष्ट्रवादी को स्वदेशी मुहिम से बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी। सुदर्शन न्यूज़ आप लोगों से भी अपील करता है। स्वदेशी प्रोडक्ट्स को अपनाएं। और देश का धन देश में लगाएं।