हरिगढ़ में तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस पर उठाये सवाल

Diwakar Dixit
  • Jul 12 2024 2:10PM

आज  हरिगढ़  के मसूदाबाद बस स्टैंड के पास जैसे ही संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने की सूचना विहिप बजरंगदल कार्यकताओं को प्राप्त हुई, त्वरित रूप से विहिप जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी, बजरंगदल सह संयोजक दीपक राजपूत, गौरक्षा प्रमुख करन चौधरी, सचिन राघव व अन्य कार्यकर्ता  घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का अवलोकन किया एवं प्रशासन से  तत्काल नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की व कहा कि जिस संविधान से पुलिस प्रशासन चलता है ,उन्ही संविधान निर्माता की प्रतिमा की सुरक्षा पुलिस द्वारा न कर  पाना अत्यंत निंदनीय है।

वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है ,व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है,पुलिस CCTV भी खंगाल रही है।

वहीं विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि भीम राव अंबेडकर संविधान के निर्माता के साथ साथ सामाजिक समरसता के बड़े पक्षधर थे।
हर न्याय मंदिर में उनकी तस्वीर आज भी लगाई जाती है , उनकी प्रतिमा का टूटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत की कुछ घटनाओं में इसी क्षेत्र में मन्दिर के विग्रह भी विधर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए हैं ,लगातार इस तरह की  घटनाओं का होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है जबकि अंबेडकर मूर्ति से लगभग सौ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है
यह विषय अत्यंत चिंतनीय है और प्रशासन को इसपर गंभीरता से कार्य करना होगा ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार