भगवान जगन्नाथ की अलीराजपुर शहर में रथ यात्रा निकाली गई
कलेक्टर ,एसपी, नपा अध्यक्ष विधायक, जिला पंचायत सीईओ ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर रथ यात्रा प्रारंभ की.
भगवान जगन्नाथ की अलीराजपुर शहर में निकाली गई रथ यात्रा ..
कलेक्टर एसपी नपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर यात्रा की शुरुआत की.
शहर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई रथ यात्रा श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर से दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुई , भारी गर्मी में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ गर्मी की परवाह किए बगैर भक्त जयकारे लगाए करते हुए रथ खींचकर आगे बढ़ते रहे सुबह भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया इसके बाद दर्शन प्रसादी का आयोजन हुआ ,पश्चात 2 घंटे तक भगवान को विश्राम कराया गया दोपहर 2:00 बजे से रथ यात्रा की तैयारी शुरू हुई धीरे-धीरे भक्त एकत्रित हुए सैकड़ो श्रद्धालु श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर पर पहुंच गए दोपहर 3:30 बजे भगवान जगन्नाथ ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर, एसपी राजेश व्यास, न पा अध्यक्षएवं जोबट विधायक सेना पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर यात्रा की शुरुआत की महिलाओं ने नृत्य भी किया संपूर्ण आयोजन में स्वामी व्यंकटेश आचार्य जी महाराज जी के सानिध्य में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ पैदल चले ,सभी समाज जनों ने यात्रा में जगह-जगह स्वागत किया, यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवल मकु सेठ भी शामिल हुए, पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे, भगवान जगन्नाथ की यात्रा से नगर धर्ममय हो गया।