जनहित किसान पार्टी ने एनडीए से तोड़ा गठबंधन,केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री मंत्री के सामने लड़ेंगे चुनाव

महराजगंज। जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने चौरसिया समाज का बैठक किया इस दौरान उन्होंने महराजगंज से लोक सभा चुनाव लडने का ऐलान भी किया जिससे चौरसिया समाज के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी।

अर्जुन पटेल
  • May 7 2024 10:06PM

महराजगंज। जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने चौरसिया समाज का बैठक किया इस दौरान उन्होंने महराजगंज से लोक सभा चुनाव लडने का ऐलान भी किया जिससे चौरसिया समाज के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी।

गौरतलब है कि जनहित किसान पार्टी विगत कुछ दिन पहले एनडीए से गठबंधन का ऐलान किया था तथा एनडीए से एक सीट पर सहमति बनी थी। बाद में किसी कारण से सीट नही देने पर श्यामसुंदर चौरसिया ने गठबंधन तोड़ दिया तथा लोकसभा महराजगंज से चुनाव लडने की घोषणा कर दिए।

बैठक में उन्होंने वर्तमान सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि महराजगंज में बीजेपी का कोई संगठन नही है यहां भाजपा का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो केवल पंकज चौधरी का विकास करती है। आगे उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे से मिले हुए है लेकिन जनता सब समझ रही है और इस बार जनता पंकज चौधरी को चुनाव हराकर गोरखपुर भेज देगी।

उन्होंने बसपा ले प्रत्याशी पर भी तंज कसते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसे प्रत्याशी को टिकट दी है जिसे आम जनता देखा तक नहीं है ऐसे में बहुजन समाज पार्टी पहले ही लड़ाई से बाहर है। उन्होंने कहा की पंकज चौधरी 30 वर्षों से महराजगंज के सांसद हैं लेकिन यहां कोई भी विकास नही किया है केवल और केवल जनता को ठगने का काम किया है।

इस वजह से महराजगंज की जनता पूरी तरह से परिवर्तन करने का मन बना ली है ऐसे में जनहित किसान पार्टी की जीत निश्चित है।बैठक के बाद श्यामसुंदर चौरसिया अपने समर्थकों के साथ मऊ पाकड़ चौराहे तक रोड शो किया जिसके बाद सिब्बन लाल सक्सेना के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार