कांग्रेस प्रत्याशी ने खंजरपुर में बजाया बिगुल
कांग्रेस प्रत्याशी ने खंजरपुर में बजाया बिगुल
कांग्रेस के लोकसभा सीट के प्रत्याशी श्री वीरेंद्र रावत, जो की उत्तराखंड मे कांग्रेस की सत्ता के समय मुख्य मंत्री रह चुके श्री हरीश रावत के सुपुत्र है, ने आज रुड़की के खंजरपुर गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैंपेनिंग की। जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री गोपाल नारसन जी ने खुल कर भाजपा को संविधान बदलने वाली और कांग्रेस को संविधान बढ़ाने वाली पार्टी होना बताते हुए कांग्रेस के किए हुए कार्यों का उल्लेख किया ।वीरेंद्र रावत के साथ बहुत से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के इस प्रकार के जनसंपर्क में बराबर का सहयोग देता देख कांग्रेस के समर्थक काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे है। हालांकि कैंपेनिंग के लिए समय पर नहीं पहुंचे वीरेंद्र रावत तो कांग्रेस के सदस्यों ने स्वयं ही बिना अपनी पार्टी की लोकसभा सीट के प्रत्याशी के साथ हुए कैंपेनिंग शुरू कर दी । मजा तो तब आया जब पार्टी के सदस्यों ने वीरेंद्र रावत के सही समय पर न पहुंचने का कारण अन्य जगहों पर भी कैंपेनिंग करने की वजह से नहीं आ पाने बात कहे चुकाने के बाद अचानक से वीरेंद्र रावत भी खंजरपुर आ पहुंचे इसके बाद सभी सदस्यों की खुशी का ठिकाना ना रहा और सभी ने दोबारा रावत के साथ कैंपेनिंग शुरू कर दी।इस कैंपेनिंग मे सचिन गुप्ता, गोपाल नारसन, रितु कंडियाल, कलीम खान, पूर्व मेयर यशपाल राणा, प्रिंसिपल नाज्ञान, भूषण त्यागी, ईश्वर लाल शास्त्री, राजकुमार सैनी, सुभाष सैनी, आदेश सैनी, सलमान, रईस, जाकिर, सुशील सैनी और आशीष सैनी, डॉक्टर रणबीर नागर,सुधीर शांडिल्य, राजवीर रोड,उदय पुंडीर, शतपाल परमार, मेला राम प्रजापति और अन्य कई कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों ने कैंपेनिंग की।