सपा नेता राशिद सिद्दीकी की फैक्ट्री पर बिजली विभाग की रेड, 48 लाख की बिजली चोरी पकड़ी
सपा नेता राशिद सिद्दीकी की फैक्ट्री पर बिजली विभाग की रेड, 48 लाख की बिजली चोरी पकड़ी
दरसल यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश विद्युत पश्चिमांचल से जुड़ा है। उत्तरप्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देशनुसार प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसका अब असर भी दिखने लगा है विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है विद्युत विभाग पश्चिमांचल की एक बात की जाए तो पिछले एक वर्ष में लाइन लॉस में 9% की कमी आई है
इसी के साथ साथ बिजली चोरी रोकने व भ्रष्टाचार पर सीधी चोट करने की हिम्मत जुटाने वाले चंद अधिकारियों के खिलाफ भी लगातार साजिश होती रहती है भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारी लगातार ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों की घेराबंदी करने का प्रयास करते रहते है
ऐसा ही एक ताजा मामला संज्ञान में आया है 10 महीने के कार्यकाल में पश्चिमांचल के कई जनपदों में रेड कर भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ने वाले एक्शन रेड धीरेंद्र सिंह को एक्शन रेड के पद से हटकर उनका तबादला कर दिया जाता है आपको बता दें 10 महीने के कार्यकाल में एक्शन रेड धीरेंद्र सिंह ने राजस्व में 15 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व दिया है। यह पिछले कई वर्षों में बिजली चोरी रोकने के मामले में राजस्व में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
एक्शन रेड धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के कई जनपदों जिसमें मुख्यतः बुलंदशहर,मुजफ्फरनगर, बड़ौत, शामली सहित कई जनपदों में बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें भारी मात्रा में बिजली चोरी को पकड़ा गया है जिसमे आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर के साथ साथ भारी जुर्माना भी वशूला गया है। जिसमें बुलंदशहर की बात की जाए तो यहां पर बीते दिनो एक बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई थी जहां बड़ी संख्या में ईरिक्शा चार्ज करने का कार्य बिजली चोरी कर किया जा रहा था, जिस पर रेड करते हुए फिरदोष बेगम, मोहम्मद अनवार के खिलाफ एफआईआर कराई गई साथ ही 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, ऐसा ही एक मामला जनपद मुजफ्फरनगर से सामने आया है जहां समाजवादी पार्टी के नेता राशि सिद्धकी की आइस फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड की गई, एक्शन रेड के अनुसार मौके पर भारी मात्रा में बिजली चोरी होते पाया गया, पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई साथ ही एमआरआई भी कराई गई, फैक्ट्री संचालक राशिद सिद्दीकी के विरुद्ध नगर कोतवाली थाने में विद्युत अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए 48 लाख रुपए का इस्टीमेट बनाकर फैक्ट्री संचालक राशिद सुद्धिकी को थमाया गया। इससे पहले की अग्रिम कार्यवाही की जाती उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल विद्युत महादेव निदेशक के द्वारा अपने ही अधिकारी एक्शन रेड पर ही कार्यवाही करतें हुए धीरेंद्र सिंह को एक्शन रेड से हटाते हुए उनका ट्रांसफर रामपुर कर दिया गया।