सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बजरंग दल को बैन करने के बयान के बाद कांग्रेस को झेलना पड़ रहा है गुस्सा...VHP बजरंगदल ने फूंका कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंग दल को बैन किए जाने की चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस को हर जगह पर विरोध झेलना पड़ रहा है।

Yogesh Mishra, State Bureau Chief
  • May 8 2023 6:52PM
 
 
 
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बजरंग दल को बैन किए जाने की चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस को हर जगह पर विरोध झेलना पड़ रहा है।
 
 
 
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंगदल पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कहे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला फूंका। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बार बार बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने पर विरोध करते हुए भूपेश बघेल का इस्तीफा माँगा एवं राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर कॉंग्रेस पार्टी की आतंकियों के समर्थन एवं देश विरोधी ताकतों का साथ देने के विरोध में मान्यता रद्द करने और संगठन को झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
 
 
 
इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कॉंग्रेस पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा की वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए एवं एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए पार्टी द्वारा बजरंगदल जैसे राष्ट्रवादी संगठन को प्रतिबंधित करने की बात कही जा रही है जो की उसकी हिन्दू संगठनों और हिन्दुओं के प्रति मानसिकता को प्रदर्शित करता है। जहां भी कॉंग्रेस शाषित सरकारें हैं, वहां धर्मांतरण लव जिहाद जमीन जिहाद गौ तस्करी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नही है जनता में इन सब बातो को लेकर सरकार के प्रति भारी नाराजगी है और जब विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर आवाज उठाते हैं, तो भूपेश सरकार बजरंगियों को ही दोषारोपित करके कार्यवाही करने लगती है और अपशब्दों का प्रयोग करती है। कॉंग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोध का कार्य करती रही है जो देश के लिए घातक है इसलिये इसकी सत्ता से विदाई के साथ मान्यता भी समाप्त कर देनी चाहिए।
 
 
 
कार्यक्रम का प्रारम्भ बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमान जी की आरती के बाद रैली निकाली गई। जिसने सादर बाजार सुभाष चौक बस स्टैंड होते हुए गार्डन चौक में चालीसा पाठ के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुतला दहन के साथ समापन हुआ।
 
 
 
कार्यक्रम में विहिप विभाग समरसता प्रमुख सुशील भूषणीया, जिलामंत्री राजेश केशरवानी, जिला संयोजक रवि वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णकांत पाण्डेय,दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका रश्मि वर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, जनपद सदस्य मोनू साहू, धनंजय साहू, मुकेश पटेल, विनय फेकर, विजय साहू, संतोष देवांगन, ख़ुशी वर्मा,हरेराम वर्मा, दीपक साहू, खेलन वर्मा, दुलेश साहू, प्रेमशंकर वर्मा, दिनेश यादव, खिलावन पटेल,हरिशंकर पाण्डेय, बालगोविंद, पीतांबर निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में जिले भर से बजरंगी उपस्थित रहे।
 
 

 

2 Comments

Our Bajrang is strong base of our Sanatan.Congress is fully Hindu Birodhi and Rashtra birodhi.Malikaarjun kharge ko Agra ke Mental Hospital me send kare..Jai Jai Shri Ram.

  • Mar 20 2024 7:19:15:340PM

Our Bajrang is strong base of our Sanatan.Congress is fully Hindu Birodhi and Rashtra birodhi.Malikaarjun kharge ko Agra ke Mental Hospital me send kare..Jai Jai Shri Ram.

  • Mar 20 2024 7:19:14:763PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार