हेल्दी रहना है तो करें पर्वतासन

योग में छुपी हैं कई बीमारियों का ईलाज़

Bharat
  • Oct 24 2020 8:56PM

 

भारत, मध्यप्रदेश

भोपाल-अपने शरीर को हमेशा चुस्त दुरूस्त रखना चाहते हैं तो करें योग..वैसे तो योग में कई आसन हैं लेकिन पर्वतासन से कई फायदे होते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं पर्वतासन के बारे में जिसके लिए सुखासन या पद्मासन में बैठ जाएं। श्वास लेते हुए दोनों हाथों को सिर के ऊपर ले जाकर मिला लें। अब पूरे शरीर को ऊपर की ओर खींचें। इस अवस्था में 6 सेकंड तक रुकें। श्वास छोड़ते हुए पूर्व स्थिति में आएं। आसन करते समय अपनी दृष्टि को किसी एक बिंदु पर केंद्रित करें। यह आवृति तीन बार दोहराएं। इसके बाद पहले की तरह शरीर को ऊपर की ओर खींचें और पीछे की ओर झुकें तथा श्वास छोड़ते हुए हाथ व सिर को जमीन से लगाएं। तीसरे क्रम पर पहले की तरह ही हाथ ऊपर ले जाएं और जोड़ें। इसके बाद हाथों को खींचते हुए श्वास लेते हुए दाहिनी ओर झुकें तथा श्वास छोड़ते हुए मध्य में आएं। फिर श्वास लेते हुए बाएं हिस्से की ओर झुकें। इस क्रिया को भी तीन-तीन बार करें। इस आसन के पहले भाग को करने से मेरूदंड के सूक्ष्म दोषों का नाश होता है। उदर और कटि की पेशियों में मजबूती आती है। दूसरे और तीसरे चरण से पेट और पेल्विक भाग की मांसपेशियों में खिंचाव आता है तथा आंतरिक अंगों की मालिश होती है।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार