भारत, मध्यप्रदेश
भोपाल
विधानसभा उपचुनाव में लगातार नए नए बयान सामने आ रहे हैं अब इस कड़ी में मुरैना से कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए बोला है कि वो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए हैं। जबकि हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। गुर्जर मुरैना में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस नेता के बयान को लेकर अब भाजपा आक्रमक हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने भी दिनेश के बयान का जवाब दिया और कहा कि हां, हां, मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूं, इसीलिए उनका दुःख-दर्द समझता हूं।
गुर्जर कांग्रेस की तरफ से मुरैना सीट के लिए प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उनकी जगह राकेश मावई को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब दिनेश के इस बयान से पार्टी असहज स्थिति में दिखने लगी है। मुरैना से राकेश के सामने से भाजपा के रघुराज सिंह कंषाना खड़े हैं। पिछले 2018 के चुनाव में रघुराज सिंह कंषाना कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्होंने भाजपा के रुस्तम सिंह को 20849 वोटों से हराया था। इस बार वे भाजपा से लड़ रहे हैं।