देश में कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा जैसे हालात
देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert) से बुरा हाल है। वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश नहीं होने की वजह से सूखे के हालात बन रहे हैं। गुजरात के हालात तो बाढ़ के मामले में सबसे ज्यादा खराब हैं।
देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert) से बुरा हाल है। वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश नहीं होने की वजह से सूखे के हालात बन रहे हैं। गुजरात के हालात तो बाढ़ के मामले में सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ (Flood In Maharashtra) और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में भी बारिश से बुरा हाल है। महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, गोदावरी, कालेश्वरम और इंद्रावती नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है है, जबकि वैनगंगा, प्रन्हिता और वर्धा नदी में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है।
एक तरफ जहाँ देश के कुछ राज्यों में बाढ़ का माहौल है। वहीँ बिहार में सूखे की स्थिति पैदा होती जा रही है। इस समय बिहार के 35 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। हाल यह है कि इन जिलों में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। यह स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे 17 जिले हैं जहां बारिश में 50 फीसदी से अधिक की कमी हुई है। केवल किशनगंज और अररिया में ही सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश हुई है, जबकि सुपौल में सामान्य से महज एक फीसदी अधिक बारिश हुई है। एक-दो दिन बारिश नहीं होने पर यह जिला भी सूखे वाले जिले में शामिल हो जाएगा।