23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है राजस्थान बोर्ड

नीट परीक्षा को लेकर राजस्थान बोर्ड ने बड़ा बयान किया है। राजस्थान बोर्ड ने 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का ऐलान किया है। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा के लिए 1376 केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं।

Rajkumar Rajpurohit
  • Jul 13 2022 4:07PM
नीट परीक्षा को लेकर राजस्थान बोर्ड ने बड़ा बयान किया है। राजस्थान बोर्ड ने 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा का ऐलान किया है। इस बार परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षा के लिए 1376 केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। 

दरअसल बोर्ड करीब 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर देता है, जिससे परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें आरबीएसई रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और इसके बाद दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा देंगे। इसके बाद 24 जुलाई को तीसरी पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और फिर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

परीक्षा केंद्र में मात्र काला या नीला बॉल पेन ही ले जा सकते है। इसके अतिरिक्त सिर्फ पहचान पत्र लेकर जाने की ही अनुमति है। परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि ले जाने पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा में घड़ी, चेन, अंगूठी पहनकर आएगा तो परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया जाएगा। बाहर भी इन चीजों को रखने की जिम्मेदारी उसी की होगी। 
4 Comments

vega

  • Sep 27 2022 4:11:42:830PM

vega

  • Sep 27 2022 4:11:37:213PM

vega

  • Sep 27 2022 4:11:35:530PM

vega

  • Sep 27 2022 4:11:35:183PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार