जोधपुर में CRPF जवान ने खुद को मारी गोली
टना के बाद जवान के पिता और कुछ खास मित्रों को समझाने के लिए मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नजदीक आने पर उन्हें भी जान से मार देने की धमकी दे रहा। फिलहाल उसको समझाने की कोशिश का दौर जारी है। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के राजोला गांव निवासी नरेश जाट पिछले तीन साल से सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात है।
राजस्थान के जोधपुर शहर के मंडलनाथ चौराहे के आगे पालड़ी खींचियां स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में रविवार रात एक जवान ने अपने परिवार सहित खुद को बंधक बना लिया है। यही नहीं वो समय-समय पर फायरिंग भी कर रहा था। ये सनसनीखेज मामला कड़वड़ थाना क्षेत्र स्थित मंडलनाथ चौराहे के आगे सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र का है। मामले में अभी तक गतिरोध बना हुआ है। पूरी रात पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी जवान को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन नहीं समझा पाए। हालांकि, रात साढ़े आठ बजे के बाद उसने कोई फायर नहीं किया है।
सूत्रों की मानें तो घटना के बाद जवान के पिता और कुछ खास मित्रों को समझाने के लिए मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नजदीक आने पर उन्हें भी जान से मार देने की धमकी दे रहा। फिलहाल उसको समझाने की कोशिश का दौर जारी है। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के राजोला गांव निवासी नरेश जाट पिछले तीन साल से सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात है।
सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ जवान की रविवार को छुट्टी को लेकर अधिकारियों से बहस हुई थी। बहस के बाद नाराज होकर उसने एक जवान का हाथ भी काट दिया था। इसके बाद शाम पांच बजे मानसिक रूप से परेशान जवान ने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने आवास में खुद को परिवार सहित बंधक बना लिया। उसके साथ पत्नी और बेटी है। उसने अब तक आठ हवाई फायर किए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ सहित अन्य अधिकारी भी सीआरपीएफ केंद्र पहुंच गए हैं।