ग्रेजूएट और पोस्ट ग्रेजूएट के स्टूडेंट की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से होंगी

सितंबर में होगी परीक्षा, उसके अगले महिने आएंगे रिजल्ट

Bharat
  • Jul 30 2020 11:16PM

 

भारत, मध्यप्रदेश

भोपाल-कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके कैरियर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सीएम शिवराज ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम और वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाएंगी। विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर उनकी फाइनल डिग्री पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं, इसलिए ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सितंबर में इनकी परीक्षाएं ली जाएंगी, जबकि अक्टूबर में इनके परिणाम आएंगे।

4 Comments

vega

  • Sep 27 2022 2:34:49:873PM

vega

  • Sep 27 2022 2:34:48:960PM

vega

  • Sep 27 2022 2:34:46:247PM

vega

  • Sep 27 2022 2:34:45:710PM

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार