साइबर क्राइम: झारखण्ड का सबसे बड़ा साइबर क्राइम, हैकरों ने उड़ाए धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के चालू खाते से 1.55 करोड़ रुपए

साइबर ठगी के मामले में झारखण्ड कुख्यात हो गया है, कई ऐसे जिले हैं जो साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. झारखण्ड में अभी तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के चालू खाते से 1.55 करोड़ रुपए उड़ा लिए

झारखण्ड ब्यूरो
  • Jun 7 2020 4:17PM
धनबाद: साइबर ठगी के मामले में झारखण्ड कुख्यात हो गया है, कई ऐसे जिले हैं जो साइबर क्रिमिनलों के निशाने पर हैं. झारखण्ड  में अभी तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक के चालू खाते से 1.55 करोड़ रुपए उड़ा लिए 
 को-ऑपरेटिव बैंक का खाता एक्सिस बैंक के बैंक मोड़ ब्रांच में है। अपराधियों ने एक्सिस बैंक का सिस्टम हैक कर देश के 19 खातों में रकम भेजी है। मामले की शिकायत को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) रमण श्रीवास्तव ने साइबर थाना धनबाद में की है। साइबर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया गया है कि 29 और 30 मई को को-ऑपरेटिव बैंक के चालू खाते से कई खातों में आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कराए गए। जिसमें एक बार में पौने पांच लाख से 10 लाख तक ट्रांसफर हुए। जब को-ऑपरेटिव बैंक को भनक लगी तो एक्सिस बैंक के प्रबंधक को जानकारी दी गई। को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से बैंक को इस संबंध में दो बार पत्राचार किया गया। कोई कार्रवाई नहीं होने पर को-ऑपरेटिव बैंक के सीटीओ ने साइबर थाने में शिकायत की। साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने को-ऑपरेटिव बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन की। हालांकि झारखण्ड की पुलिस सक्रियता से अगर काम करे टो बड़े खुलासे हो सकते हैं क्योंकि संगठित तरीके से साइबर क्राइम का यह खेल झारखंड में संचालित है.
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार