बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं. वहीं इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, यह आरजेडी या लालू यादव की सरकार नहीं है कि बिहार में सत्ता मुख्यमंत्री कार्यालय से चलेगा. यहां जो अपराधी है, जो गलत करेंगे, उन्हें जेल जाना होगा. किसी के पारिवारिक झगड़े में कोई हत्या हुई हो तो वह एक पारिवारिक मामला है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि, उनके परिवार के लोगों ने यह बताया है. परिवार का विषय है. यह कोई अपराध नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि तनिष्क में जो लूट हुई उसमें जितने भी लुटेरे थे उनको पुलिस ने पकड़ा. जेल भेजा. एनकाउंटर भी किया. जो अपराधी कट्टा या हथियार दिखाने का काम करेंगे उसे पुलिस ठोकने का काम करेगी.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, तेजस्वी यादव ट्विटर बॉय हैं. जो घटना को अंजाम देता है तो सरकार उस पर कार्रवाई करती है. गिरफ्तारी भी करती है. एक्शन भी लेती है. आप (विपक्ष) आइना दिखाएं सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तब आप प्रश्न उठाएं. जनता को बरगलाना है. जंगलराज गुंडाराज के पाप को छुपाना है और आंकड़ा जारी करना है.
उन्होंने कहा कि, इतने बड़े प्रदेश में घटना होती है यह दुखद है, लेकिन उन घटनाओं पर एक्शन नहीं होना ये अपराध है. ये एनडीए की सरकार एक्शन ले रही है. आपके समय में नरसंहार होता था. जाति देखकर मुआवजा देती थी. अपराधी को अपने घर में आप छुपाते थे."