राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र में जर्जर सड़कों की समस्या का होगा समाधान, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने भेजा ₹15 करोड़ का प्रस्ताव

राजस्थान के किशनगढ़ क्षेत्र में जर्जर सड़कों की समस्या का समाधान होगा।

Rashmi Singh
  • Mar 19 2025 7:57PM

राजस्थान में किशनगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों की समस्या जल्द खत्म होने वाली है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बुधवार को क्षेत्र की 8 प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए ₹15 करोड़ के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं। इन सड़कों की हालत बेहद खराब थी और लंबे समय से इनके पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। चौधरी ने राज्य सरकार से शीघ्र स्वीकृति और त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया है ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।

इन सड़कों का होगा सुधार – लाखों लोगों को फायदा : हरमाड़ा से बुहारू तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क ₹3.40 करोड़ की लागत से पुनर्निर्मित की जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। बींजरवाड़ा से भोगादित तक 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क को ₹1.12 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा, जिससे अरांई उपखंड मुख्यालय तक आवागमन सुगम होगा। इसी तरह, एनएच-8 (फौजी ढाबा) से टिकावड़ा तक 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क जो भारी वाहनों के ट्रैफिक से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, अब ₹2.50 करोड़ की लागत से पुनर्निर्मित होगी।

बेहतर कनेक्टिविटी से विकास को मिलेगा बढ़ावा : बीती से डींडवाड़ा तक 4 किलोमीटर की सड़क ₹1.50 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी, जिससे अरांई, कटसूरा, दादिया, देवपुरी, चौसला, बरना और बीती के निवासियों को तेजी से बड़गांव नेशनल हाईवे तक पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। बांदर सिंदरी से गणेशपुरा तक 2 किलोमीटर की सड़क को ₹50 लाख की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

मजबूत सड़कें – मजबूत अर्थव्यवस्था : मनोहरपुरा से सरवर तक 6.3 किलोमीटर की सड़क अत्यधिक क्षतिग्रस्त थी, जिसे ₹2.83 करोड़ की लागत से पुनर्निर्मित किया जाएगा। मगरा से कुचील तक 4 किलोमीटर की सड़क को ₹1.80 करोड़ की लागत से सुधारने का प्रस्ताव है। वहीं, बजरंग कॉलोनी से बृजपुरा-कुचील तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति बहुत खराब थी और इस पर रोजाना हजारों श्रमिक किशनगढ़ आते-जाते हैं। इस सड़क को ₹3.80 करोड़ की लागत से चौड़ा और मजबूत बनाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार