नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत

कमरे में युवक की लाश मिली, दो महिलाओं ने भी दम तोड़ा

Srijan Shukla
  • Jan 18 2025 4:55PM
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। 

जानिए पूरा मामला 

सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में रहने वाले 25 वर्षीय विनीत चौधरी का शव शनिवार को अपने कमरे में पंखे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। वहीं, सेक्टर-45 स्थित सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली 45 वर्षीय शांति देवी को परिजनों ने शनिवार सुबह गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इसके अलावा सदरपुर कॉलोनी में ही रहने वाली 54 वर्षीय संध्या चौहान को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई। 

पीएम रिपोर्ट का इंतजार 

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हाजीपुर गांव में एक युवक ने आत्महत्या की है। इसके अलावा सदरपुर कॉलोनी में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हुई है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों घटनाओं की जांच की जा रही है।
 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार