सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Henley Passport Index: विश्व की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग हुई जारी, जानें क्या है भारत और कंगाल पाकिस्तान की स्थिति

हेनले पासपोर्ट सूचकांक में पाकिस्तान ने नीचे से किया टॉप. वहीं, भारत की रैंकिंग में भी आयी गिरावट.

Prince Kumar
  • Jan 9 2025 1:09PM

हेनले पासपोर्ट सूचकांक ने विश्व की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी कर दी है. जिस देश का पासपोर्ट जितना शक्तिशाली होगा, उस देश के पासपोर्ट को धारण करने वाला व्यक्ति उतने अधिक देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकेंगे.

जहॉं पिछली बार सिंगापुर के साथ जापान, स्पेन, इटली, जर्मनी, और फ्रांस भी प्रथम स्थान पर थे तो वहीं इस बार सिंगापुर अकेले पहले स्थान पर आ गया है. इसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति 195 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकता हैं.

जबकि दूसरा स्थान जापान को प्राप्त हुआ है, जो 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करता है. दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड को तीसरा स्थान मिला, जो 192 देशों में वीजा फ्री आवागमन की सुविधा प्रदान करता है. अगर भारत की बात करें तो भारत पिछले बार की तुलना में 5 अंक नीचे गिर गई और 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए 85वॉं स्थान प्राप्त किया.

आतंकीस्तान की स्थिति

आतंकवाद के लिए प्रसिद्ध, कंगाली से जूझ रहे, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने नीचे से टॉप करते हुए 103वॉं स्थान प्राप्त किया है. जो विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक देश सोमालिया(102वॉं) से भी नीचे है. पाकिस्तानी वीजा पर केवल 34 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.

0 Comments

ताजा समाचार