सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Sukma Encounter: सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सल ऑपरेशन में तीन माओवादी मारे गए, अभियान जारी

सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सल ऑपरेशन में तीन माओवादी मारे गए।

Yogesh Mishra
  • Jan 9 2025 12:50PM

सुरक्षाबलों ने सुकमा-बीजापुर सीमा पर एक बड़े नक्सल ऑपरेशन के दौरान कम से कम तीन माओवादी मारे जाने की सूचना दी है। यह ऑपरेशन जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त दल द्वारा माओवादी गढ़ के केंद्र में किया गया। 

 पुलिस के अनुसार, सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र नक्सल बटालियनों का मुख्य क्षेत्र माना जाता है, जहां कई प्रमुख माओवादी नेता सक्रिय हैं।माओवादी लड़ाकों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में लक्षित ऑपरेशन शुरू किया। DRG, कोबरा STF और CRPF के जवानों द्वारा चलाया गया यह संयुक्त ऑपरेशन क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने के उद्देश्य से था। 

 जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन को काफी सफलता मिली है, और कई माओवादी मारे जाने की पुष्टि की गई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है, और ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ अधिक नुकसान होने की संभावना है। 

यह घटना क्षेत्र में माओवादी उग्रवाद को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और आने वाले दिनों में और ऑपरेशनों की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादियों के कोर जोन में दिनांक 08.01.2025 को सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी माओवादियों के उपस्थिति के आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान आज दिनांक 09.01.2025 को प्रात: से सुरक्षाबलों एवं माओवादियों से रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ एवं मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूर्ण होने पर पृथक से जारी की जायेगी।

0 Comments

ताजा समाचार