भारतीय सेना के रेड शील्ड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने 7 जनवरी 2025 को जखामा सैन्य स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने नागालैंड के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से मुलाकात की।
पूर्व सैनिकों से की संवाद
जीओसी ने पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके योगदान को सराहा और उनके परिवारों के साथ मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का योगदान राष्ट्र की रक्षा में अनमोल है और उनकी प्रेरणा से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। यह मुलाकात एक ऐसा मंच बनी, जहां पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों के मुद्दों पर चर्चा की गई और भारतीय सेना ने उनके कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
कप्तान नेकेझाकूओ केंगुरुसे को श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम के दौरान जीओसी ने कारगिल युद्ध के नायक, शहीद कप्तान नेकेझाकूओ केंगुरुसे, MVC (पोस्टह्यूमस) के माता-पिता और बहन को सम्मानित किया। उनका साहस और बलिदान आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। इस कार्यक्रम में जखामा और आसपास के गांवों से कई पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन शामिल हुए।