पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने दिल्लीवासियों को 'आप' और केजरीवाल के झूठे वादों के प्रति आगाह किया

दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के झूठे एवं फर्जी वादों को लेकर आगाह किया है।

Deepika Gupta
  • Jan 4 2025 7:39PM

दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के झूठे एवं फर्जी वादों को लेकर आगाह किया है। विजय चौक पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विशेषतौर पर दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल द्वारा हर माह 2100 रुपये दिए जाने के वादे के बारे में आगाह किया। उन्होंने पंजाब का उदाहरण दिया, जहां तीन साल पहले ऐसा ही वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद थे।

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि तीन साल पहले पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था। पंजाब में 'आप' को भारी बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाए हुए करीब तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है। जैसा धोखा पंजाब की महिलाओं से हुआ, वैसा ही दिल्ली की बहनों के साथ किया जा रहा है। 

वडिंग ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब कांग्रेस नेता दिल्ली में व्यापक प्रचार करेंगे और लोगों को आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों के प्रति आगाह करेंगे। 

वहीं प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि केजरीवाल पहले पंजाब की करीब एक करोड़ महिलाओं को 34 महीनों के बकाया 34,000 करोड़ रुपये का भुगतान करें, जिसका वादा उन्होंने चुनाव से पहले किया था। उन्होंने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि अगर वह प्रगति और विकास चाहते हैं तो वे कांग्रेस सरकार बनाने के लिए वोट करें।

बाजवा ने दिवंगत शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस के 15 साल के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिल्ली में प्रगति के गौरवशाली वर्ष थे। इसी तरह उन्होंने कहा कि यूपीए के दस साल का शासन देश के लिए स्वर्णिम काल था। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सदी के सबसे बड़े धोखेबाज हैं, जो बेटियों, माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये देने का झूठा वादा करते हैं और बाद में मुकर जाते हैं। 

बाजवा ने कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर पछता रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ी हुई है। विकास पूरी तरह ठप हो गया है। 

वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में अजय माकन ने केजरीवाल पर अपने रुख को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को फर्जीवाल बताया था, जो पंजाब कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए खुलासे से सही साबित हो गया है। केजरीवाल को देशद्रोही बताने के कारण पर उन्होंने कहा कि वे रविवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में इस बारे में विस्तृत पत्रकार वार्ता करेंगे।

इस दौरान पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी और अन्य नेता भी मौजूद थे।


0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार