भारतीय टीम ने अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। भारत ने आज यानी रविवार को कुआलालंपुर के बायुमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया। मैच में बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 76 रन पर ही ढेर हो गई। बता दें कि, यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम ने खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
त्रिशा ने बल्ले से मचाई धूम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 117 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर गोंगडी त्रिशा ने 47 गेंदों में सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, मिथिला विनोद 17 रन, कप्तान निक्की प्रसाद 12 रन और आयुषी शुक्ला 10 रन बनाए है।
गेंदबाजी ने किया कमाल
फाइनल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, त्रिशा की 47 गेंदों में 52 रनों की पारी की बदौलत जी 117 रन बनाने में सफल रही। अब इसका बचाव करने की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। छोटे स्कोर का बचाव करते हुए वेजो जोशिता ने दूसरे ओवर में ही पहली सफलता दिला दी। पांचवें ओवर में 24 के स्कोर पर परुनिका सिसोदिया ने दूसरा झटका दिया। इससे टीम का मनोबल बढ़ा। फिर बांग्लादेश ने 20 रन की साझेदारी करके संभलने की कोशिश की, फिर सोनम यादव ने एक विकेट लेकर मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम संभल नहीं सकी और अगले 32 रन बनाने में ही अपने बाकी बचे 7 विकेट गंवा दिए। इस तरह टीम इंडिया ने 9 गेंदें शेष रहते मैच 41 रन से जीत लिया।