सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

IND vs AUS: भारत के लिए बारिश बनी विलेन, गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, WTC जाने का रोमांच और बढ़ा

गाबा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है।

Rashmi Singh
  • Dec 18 2024 11:13AM

तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन का खेल बारिश के वजह से खत्म हो गया है। गाबा का टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीज ड्रॉ हो गया है। भारत को जीतने के लिए 275 रनों का लक्ष्य था। हालांकि, बारिश के वजह से मैच ड्रॉ हो चुका  है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 89 रनों पर ही घोषित कर दिया था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त बनाई थी। भारत के तरफ से दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त पारी खेली। जस्प्रीत बुमराह, आकाश दीप ने कंगारूओं को मैदान पर टिकने नहीं दिया। 

दरअसल, पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की। जस्प्रीत बुमराह ने शुरूआत में ही कंगारूओं को झटके देना शुरु कर दिया। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को महज 8 रनों पर ही आउट कर दिया। वहीं मार्नस लबुशेन को 1 रन पर आउट कर दिया। बुमराह का साथ देते हुए आकाशदीव और सिराज ने दो-दो विकेट झटके। ऐसे में कंगारूओं के 89 के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने डिक्लेयर घोषित कर दिया। फिर भारत को जितने के लिए 52 ओवर में 275 रन बनाना था। हालांकि 1 ओवर के बाद ही बारिश के वजह से मैच को रोक दिया गया। अब तीसरे टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। 

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारत ने 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से भारत को हराया था। इसके साथ ही दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर है। वहीं आकाश दीप और जस्प्रीत बुमराह के बदलोत अब तीसरा टेस्ट ड्रॉ के तरफ है। आज यानी पाचवें दिन का खेल बचा है। ऐसे में अब तीसार टेस्ट ड्रॉ ही हो सकता है। इसके साथ ही अभी भी भारत और ऑस्ट्रलिया दोनो को 4-4 प्वाइंट मिले है।  अब  WTC में जाने का मुकाबला और भी रोमांचक हो चुका है। 

टीम इंडिया फिर गाबा में रचेगी इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब पिछली बार गाबा के मैदान पर आमने-सामने हुए थे, तो टीम इंडिया ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया था। ऋषभ पंत की वह 89 रन की पारी आज भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में ताजा होगी। उस समय ऑस्ट्रेलिया को 28 साल बाद गाबा के मैदान पर किसी टीम ने हराया था। अब भारतीय टीम के सामने 275 रनों का लक्ष्य है। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, लेकिन चौथी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एक-एक की बराबरी पर हैं। अगर गाबा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो जाता है तो दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में 4-4 अंक मिल जाएंगे। इससे फाइनल की रेस और भी रोमांचक हो जाएगी। 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 

22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत) 
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ) 
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, 
मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार