लखनऊ में जिहादियों के हौसले बुलंद, बादशाह नगर मंदिर के गुंबद से चुराये त्रिशूल

ताजा मामला लखनऊ के बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने तपेश्वर महादेव मंदिर का है जहां पर बीती रात लगभग 3:20 पर मोहम्मद अयान नाम के युवक ने मंदिर के गुंबद पर लगे पीतल के त्रिशूल कलश और कटोरी चोरी करने आया था।

Rajat Mishra
  • Dec 5 2024 7:52PM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
लखनऊ में जिहादियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने तपेश्वर महादेव मंदिर का है जहां पर बीती रात लगभग 3:20 पर मोहम्मद अयान नाम के युवक ने मंदिर के गुंबद पर लगे पीतल के त्रिशूल कलश और कटोरी चोरी करने आया था। 
 
मंदिर में ही बने कमरे में महंत अजय कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी तभी मंदिर की छत से उन्हें कुछ आवाज़ सुनाई दी । उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों पवन कुमार पाठक और विजय कुमार उपाध्याय को जगाया और तीनों ने मिलकर उस जिहादी को दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछने पर पता चला कि वह मुस्लिम है । तीनों लोग मिलकर उसे महानगर थाने ले गए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई l 
 
आपको बता दें कि लखनऊ में दिन प्रतिदिन जिहादियों के द्वारा मंदिरों पर चोरी और उन्हें क्षतिग्रस्त करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं । इन जिहादियों पर अंकुश लगाने में प्रशासन भी नाकाम दिख रहा है l
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार