लखनऊ पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, कई दिनों से थी तलाश

थाना चिनहट पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा है।

Rajat Mishra
  • Aug 18 2024 5:53PM

इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ

 
थाना चिनहट पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा है। जानकारी के अनुसार वीरपाल उर्फ धीरू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम राठ थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेन्डर नं0 UP91V0781 व चोरी किये गये सामान एक अदद हार पीली धातु, 3 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 2 जोड़ा सुई धागा (कान के टप्स) पीली धातु, 1 जोड़ा कान का टप्स पीली धातु, 5 अदद लॉकेट पीली धातु, 1 अदद अठन्नी पीली धातु बरामद गयी।
 
घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तो दो व्यक्ति स्पलेन्डर प्लस व एक व्यक्ति ई-रिक्शा में वादी के साथ पीछा करता हुआ आया। जो सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पहले से ही मटियारी चौराहे पर आपस में बातचीत करते दिखाई दिये। कैमरे की फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 01-वीरपाल उर्फ धीरू पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम राठ थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि मैंने अपने अन्य दो दोस्तो राहुल व रितेश के साथ मिलकर मटियारी चौराहे के पास एक बूढे व्यक्ति को राहुल के द्वारा बातचीत कर जान पहचान बातकर मेरी गाडी पर बैठा दिया था, रितेश मेरी गाडी पर आकर आगे बैठ गया, कुछ दूर चलकर मौका पाकर मैंने बूढे आदमी को अपने बातों में लगाकर उसकी जेब से उपरोक्त सामान को चोरी कर लिया था। 
 
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेन्डर नं0 UP91V0781 व एक अदद हार पीली धातु, 03 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ा सुई धागा (कान के टप्स) पीली धातु, 01 जोड़ा कान का टप्स पीली धातु, 05 अदद लॉकेट पीली धातु, 01 अदद अठन्नी पीली धातु बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत/अनावरित अभियोग मे विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार