चंदौली- शिव मंदिर की जमीन पर दबंग पुरोहित कर रहा अवैध कब्जा का प्रयास, मौके पर पहुंची सुदर्शन न्यूज़ की टीम
शिव मंदिर की जमीन पर दबंग पुरोहित कर रहा अवैध कब्जा का प्रयास, मौके पर पहुंची सुदर्शन न्यूज़ की टीम...
शिव मंदिर की जमीन पर दबंग पुरोहित कर रहा अवैध कब्जा का प्रयास, मौके पर पहुंची सुदर्शन न्यूज़ की टीम...
सरकार जहां मन्दिरों पर कब्जा जमाए लोगों को बेदखल करने के साथ मन्दिरों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम छेड़ रखी है। वहीं जनपद चंदौली के सदर ब्लाक अन्तर्गत नरसिंह पुर गांव स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर की जमीन पर उस मन्दिर के पुरोहित द्वारा कब्जा जमाने का लगातार प्रयास किया जा रहा। आज पुरोहित ट्रैक्टर के साथ मन्दिर की जमीन को खुदवाने पहुंचा तो ग्रामीण लाम बन्द हो उठे। सुदर्शन न्यूज़ चैनल की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे पुरोहित को आड़े हाथों लिया तो वह भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची सुदर्शन न्यूज़ चैनल की टीम से ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में मन्दिर का कार्यभार पुरोहित के जिम्मे था लेकिन उसकी मंशा को देख उसे हटा दिया गया। पुरोहित द्वारा कागजों में हेर फेर कर मन्दिर की जमीन को अपने नाम होने की बात कही जा रही है। जबकि गांव के पुराने कागजात एवं दस्तावेजों में उक्त जमीन पर उसका कही उल्लेख नहीं है। मामले पर एसडीएम न्यायिक ने जांच पश्चात कार्रवाई की बात कही है। विदित हो कि सदर मुख्यालय से चंद कदमों पर की दूरी पर नरसिंह पुर गांव स्थित है। यहां पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद गांव की विकास के बाबत सराहना की थी। बता दें कि इसी गांव में सड़क किनारे ही सैकड़ों वर्ष पुराना शिव मन्दिर स्थित है। मन्दिर से सटे ही करीब दो बीघे की जमीन मन्दिर के नाम दर्ज है। जिसपर गांव के बच्चे खेलते हैं। कुछ वर्षों पूर्व इस मन्दिर की देखरेख की जिम्मेदारी बिसौरि गांव निवासी पुरोहित ओम प्रकाश उपाध्याय को दी गई थी। उनके लोभ की मंशा के मद्देनजर ग्रामीणों ने उन्हें पुरोहित पद से हटा दिया। इसी बीच पुरोहित ने उक्त जमीन के दस्तावेजों में हेर फेर कर जमीन अपने नाम दर्ज होने कि बात कह रहा है जबकि ग्रामीणों की माने तो जमीन अभी भी पुराने कागजों में मन्दिर के नाम दर्ज है। आज जब इस जमीन पर कब्जा जमाने के इरादा से ट्रैक्टर लेकर पुरोहित पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध किया ।तो उसने डीएम के आदेश की बात कही जिसपर ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आदेश की प्रति मांगी तो चुप्पी साध गया और मामला बढ़ता देख मौके से रफूचक्कर हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं मामले के बाबत एसडीएम सदर अविनाश कुमार ने बताया कि विवाद का मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय थाने को निर्देशित कर मामला शांत कराया गया है। जांच जारी है। जांच पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।