उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ से एक लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। यहां पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रईस ने खुद को “राजा” बताकर उससे दोस्ती की, फिर धोखे से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब युवती को युवक की असलियत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो रईस ने उसको वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने परिवार को बताया। फिर परिवार ने रईस के खिलाफ रोरावर थाने में केस दर्ज करवाया। यह मामला सोमवार (7 मार्च 2025) का है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी रईस एक जिम का मालिक है। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हड्डी गोदाम चौराहे पर स्थित “द फोर्स” नाम के जिम में हुई थी। वह अपने भाई के साथ एक्सरसाइज करने जाया करती थी। वहीं पर जिम ट्रेनर रईस ने खुद को “राजा” नाम से पहचान दी और युवती को ट्रेनिंग देने के बहाने से नजदीकियां बढ़ाईं।
कुछ ही समय बाद युवक ने पीछा करना शुरू किया और जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश की। शुरुआत में युवती ने इनकार किया, लेकिन युवक की लगातार कोशिशों और भावनात्मक दबाव के चलते बातचीत शुरू हो गई। फिर एक दिन वह उसे होटल लेकर गया, जहां उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने इस दौरान गुप्त रूप से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो रईस ने धमकी दी कि यदि वह इस बारे में किसी से भी कुछ कहेगी तो वह वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
डर के कारण पीड़िता कुछ समय तक चुप रही, लेकिन फिर उसने साहस दिखाते हुए अपने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह भाजपा नेताओं के साथ रोरावर थाने पहुंची और वहां तहरीर दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
भाजपा के महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज और दस से अधिक भाजपा कार्यकर्ता पीड़िता के साथ थाने पहुंचे। संजू बजाज ने इस घटना को लव जिहाद का उदाहरण बताते हुए कहा कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम अपनाकर लड़कियों को फंसा रहे हैं, यह एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है और इन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए।
वहीं पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए रईस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रथम ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।