सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बेतहाशा दौड़ती कार से कुव्हले जाते कई लोग; जैसे-तैसे मे पकड़ा गया उस्मान... जयपुर में हुआ वो जिसे विदेशों में कहा जाता है 'लोन वुल्फ अटैक'

जयपुर के नाहरगढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर कोहराम मचा दिया।

Deepika Gupta
  • Apr 8 2025 11:08AM

जयपुर के नाहरगढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार SUV से शहर की सड़कों पर कहर बरपा दिया। आरोपी उस्मान खान ने शराब के नशे में बेकाबू होकर अपनी SUV को लगभग 7 किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ाया, जिसमें पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग घायल हो गए है। यह घटना सोमवार (7 मार्च 2025) की है।  

यह मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब 9:30 बजे एमआई रोड से शुरू हुआ, जहां से आरोपी ने तेज रफ्तार में वाहनों को टक्कर मारते हुए शहर की तंग गलियों की ओर रुख किया। बेकाबू SUV ने राह चलते पैदल यात्रियों और गाड़ियों को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में ममता कंवर (50), अवधेश पारीक (37) और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में वीरेंद्र सिंह (48), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) शामिल हैं। सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद, कार जब नाहरगढ़ रोड की तंग गलियों में फंस गई, तो स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी शराब के नशे में था। आरोपी उस्मान खान (62), शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है और लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। 

पुलिस ने आरोपी उस्मान खान के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को “हृदय विदारक” बताया और एक्स पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार