पहासू क़स्बे में दिन दहाड़े सर्राफ व्यापारी से लूट,

सर्राफा व्यापारी से 4 लाख के गहने लेकर फरार कस्बा पहासू में ग्राहक बन कर आए थे बदमाश, अंगूठी का डिब्बा लेकर भागे

Dinesh Kumar pal
  • Apr 6 2025 7:12PM
पहासू - जनपद बुलंदशहर के कस्बा पहासू में रविवार दोपहर एक सर्राफा दुकान से बदमाश 4 लाख रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। भाग्यश्री ज्वेलर्स के मालिक अमित वर्मा की दुकान पर दोपहर करीब 2 बजे दो बाइक सवार ग्राहक बनकर आए।
दुकान पर मौजूद अमित के पिता अशोक कुमार को बदमाशों ने सोने की अंगूठियां दिखाने को कहा। उन्होंने 23 हजार रुपये की एक अंगूठी पसंद की। इसके बाद बदमाशों ने शोकेस में रखी एक और अंगूठी देखने की बात कही। जैसे ही अशोक कुमार ने अंगूठी निकालने के लिए पीछे मुड़े, बदमाश काउंटर पर रखा अंगूठियों का बॉक्स लेकर फरार हो गए। दुकानदार के मुताबिक चोरी हुए बॉक्स में करीब 46 ग्राम सोने की 21 अंगूठियां थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
 एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आसपास के और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार