मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शनिवार को दादरी स्थित एनटीपीसी परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह हमारे सच्चे राष्ट्रनायक हैं, जिनका जीवन हमें स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है।
सीएम योगी ने अकबर और औरंगजेब के हिंदू विरोधी मानसिकता का उल्लेख करते हुए कहा कि, इनकी सोच हमेशा हिंदू समाज के खिलाफ रही है। उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। हल्दीघाटी की मिट्टी आज भी तीर्थ स्थल की तरह पूजी जाती है।
गौतमबुद्ध नगर को दी बड़ी सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर को ₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रदेश की औद्योगिक नीति के तहत 14 कंपनियों को 617 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम योगी ने इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर में राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, आईटीआई और स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही गौतमबुद्ध नगर में बाईपास का निर्माण होगा और किसानों के लिए सर्किल रेट भी बढ़ाया जाएगा। इन योजनाओं से क्षेत्र की अवसंरचना में सुधार होगा और स्थानीय जनता को भी लाभ होगा।
महाकुंभ और ब्रजभूमि के रंगोत्सव का महत्व
सीएम योगी ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ और ब्रजभूमि में चल रहे होली उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यह भारत की एकता और संस्कृति का सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां सभी लोग बिना भेदभाव के मिलकर उत्सव मनाते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर अब उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है, फिल्म सिटी तैयार हो रही है, और बड़े-बड़े निवेशक यहां आ रहे हैं। इसके अलावा डेटा सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, एआई सेंटर और मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं, जो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब स्वावलंबी होंगी, तभी उत्तर प्रदेश और देश प्रगति करेगा। सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।
स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह का जीवन हमें सिखाता है कि स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन महापुरुषों से प्रेरणा लें और अपने देश, धर्म और संस्कृति के लिए हमेशा खड़े रहें।