सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Russia-Ukrain War: कजान में तीन इमारतों पर 9/11 जैसा अटैक... यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद रूस ने जारी किया बयान

Kazan Drone Attack: रूस के जिस शहर में हुआ BRICS सम्मेलन, वहाँ ड्रोन अटैक में मारे गए 6 लोग।

Ravi Rohan
  • Dec 21 2024 4:11PM

रूस के कजान शहर में एक गंभीर ड्रोन हमला हुआ है, जिसे 9/11 जैसी घटना कहा जा रहा है। इस हमले में तीन बड़ी इमारतों को निशाना बनाया गया, और इससे जुड़े फुटेज ने पूरे देश को चौंका दिया है। कजान हवाई अड्डे को इस घटना के बाद अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। वहां उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। रूसी विमानन निगरानी संस्था, रोसावियात्सिया, ने बताया कि यह कदम यूक्रेनी ड्रोन हमलों के मद्देनजर उठाया गया है।

इसके साथ ही, इज़हेव्स्क और सारातोव के हवाई अड्डों पर भी अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए थे। हालांकि, सारातोव से प्रतिबंध बाद में हटा दिया गया। रूसी समाचार एजेंसी TASS ने जानकारी दी कि कजान शहर में स्थित एक रिहायशी परिसर पर आठ ड्रोन हमले किए गए। इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ड्रोन के टकराने का फुटेज आया सामने

एक असत्यापित वीडियो फुटेज में देखा गया कि एक ड्रोन ऊंची इमारत से टकराता है। टकराने के तुरंत बाद आग का बड़ा गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त हो जाती है। यह फुटेज रूस की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने साझा किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों के लिए सीधे तौर पर यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह हमला यूक्रेन द्वारा एक "बड़ी गलती" है।

कजान: चर्चा में रहने वाला शहर

कजान हाल ही में 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के कारण चर्चा में रहा है। इसे रूस की तीसरी राजधानी भी कहा जाता है। 2018 में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भी यहीं हुआ था। कजान, यूक्रेन के कीव शहर से करीब 1400 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से चल रहे संघर्ष में यह क्षेत्र अब एक नया मोर्चा बन गया है। यह घटना रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को दिखाती है और इसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं। 


0 Comments

ताजा समाचार