इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हेरिटेज जोन में यातायात व्यवस्था के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हेरिटेज जोन में यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रेजेंटेशन का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रेजेंटेशन अवलोकन करने के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि बस , 4 व्हीलर व 2 व्हीलर के पार्किंग वाले स्थान पर स्थाई रूप से भारी वाहन न खड़े होने दे। घण्टा घर के पीछे स्लम वाले एरिया में पार्किंग की जगह में क्षमता वृद्धि करने के भी निर्देश दिये। उक्त स्थानो पर भारी वाहनो का संचालन/पार्किंग शतप्रतिशत प्रतिबंधित किया जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि दोनों पटरी पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित करते हुए तत्काल क्रेन के माध्यम से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये।