जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कालेज से की गई। उक्त मतदान केंद्र पर 2 बीएलओ और एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है।

Rajat Mishra
  • Nov 23 2024 9:14PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत बीएलओ के कार्यों के सत्यापन के उद्देश से जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कॉलेज और नगर निगम मुख्यालय स्थित बूथ का आकस्मिक निरीक्षण किया। 
 
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर व्यवस्थाओ का सत्यापन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार आज अचानक कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कालेज और नगर निगम मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुँचे और समस्त व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कालेज से की गई। उक्त मतदान केंद्र पर 2 बीएलओ और एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। 
 
निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। उक्त के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर सुपरवाइजर और सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए। बीएलओ द्वारा बताया गया की उनके मतदान केंद्र पर अभी तक फार्म 6 के 4 आवेदन प्राप्त हुए है। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ के पास मतदाता सूची, हाउस टू हाउस सर्वे रजिस्टर और पर्याप्त मात्रा में सभी फार्म पाए गए। उक्त के साथ ही सभी BLO को निर्देश दिया कि सभी BLO हाउस टू हाउस सर्वे में चिन्हित किए गए फर्स्ट टाइम वोटर्स से संपर्क करके आज शाम तक उनके आवेदन कराना सुनिश्चित कराए।
 
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नए वोटर और ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में आने से छूट गए है वह लोग फार्म 6 के द्वारा आवेदन कर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। उन्होंने बताया की आज शनिवार और कल रविवार विशेष दिवस है जिसमे सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आवेदन कराएंगे, उक्त अभियान के क्रम में आज जनपद के समस्त बूथों पर उक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर समस्त बूथों पर BLO की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रातः 9 बजे से शुरू हो चुका है और देर सायं तक चलेगा। 
 
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान में नाम जुड़वाने के साथ साथ नाम विलोपन, संशोधन या स्थान्तरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है ताकि लोग सीधे बूथ पर आ कर आवेदन कर सके। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील की गई के उक्त अभियान को सफल बनाए। निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने बूथों पर ससमय पहुँचना सुनिश्चित करे, साथ ही प्रतिदिन आने वाले आवेदनों को उसी दिन कार्यवाही करते हुए आगे बढ़ाया जाए किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नही होने दी जाए। उन्होंने बताया कि एक अच्छी मतदाता सूची अच्छे मतदान के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार