सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra: “सुन लो ओवैसी छत्रपति संभाजी नगर का नाम किसी का...”, असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा।

Ankur Pratap
  • Nov 10 2024 7:15PM

महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा। राज्य के छत्रपति संभाजी नगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे फडणवीस ने कहा कि सुन लो ओवैसी छत्रपति संभाजी नगर का नाम किसी का बाप भी नहीं बदल सकता। उन्होंने कहा कि कल एआईएमआईएम की सभा में एक महिला ने कहा कि कौन संभाजी, कैसे यहां का नाम संभाजी हो गया। उसे पता नहीं कि यह देश धर्म पर मिटने वाले शेर शिवा का छावा था। महा पराक्रमी महाप्रतापी एक ही शंभू राजा था।

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वोट जिहाद का जवाब धर्म युद्ध से देना है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने देखा कि उनके धर्म स्थलों पर कितने पोस्टर बैनर लगे। साथ ही, कसमें भी दिलाई गई कि पीएम मोदी को हराना है। ये सब बोलकर वोट जिहाद किया गया। इसकी वजह से कई स्थानों पर हमें हार का सामना करना पड़ा। किंतु, इस बार वोट जिहाद का जवाब धर्म युद्ध से देना है।

ओवैसी ने क्या कहा था?

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार करने छत्रपति संभाजी नगर पहुंचे थे। जहां, ओवैसी ने पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ है वाले बयान को लेकर कहा था कि मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि अगर न्याय है तो सुरक्षित है। अगर संविधान बरकरार है तो समानता बनी रहेगी। और बी आर आंबेडकर की विरासत भी जीवित रहेगी। साथ ही, भारत भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि मजलिस बोल रही है कि हम अनेक हैं तो अखंड हैं। मैं कहना चाहता हूं कि अगर न्याय जिंदा है तो भारत सुरक्षित है। संविधान जिंदा है, तभी सम्मान है।   

0 Comments

ताजा समाचार