मलिहाबाद थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं को जबरन अगवा करने की कोशिश

लखनऊ मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पिकअप सवार महिला व पुरुष ने नाबालिक छात्रों को अगवा करने कोशिश की l प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को अगवा करने की कोशिश की गई l

Rajat Mishra
  • Oct 5 2024 12:15AM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
लखनऊ मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पिकअप सवार महिला व पुरुष ने नाबालिक छात्रों को अगवा करने कोशिश की l प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को अगवा करने की कोशिश की गई l छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी l प्रिंसिपल ने छात्राओं के अभिभावको व पुलिस को सूचना दी l 
 
दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश को छात्राओं की समझदारी से नाकाम किया l एक छात्रा के पिता राम सजीवन ने थाने में दी तहरीर l मलिहाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा l छात्राओं द्वारा बताए गए घटना स्थल का किया पुलिस ने निरीक्षण किया l पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज पिकप की हुई पहचान l पिकप का नम्बर पता लगाने में जुटी पुलिस l घटना के बाद से नाबालिक छात्राएं दहशत में है और उनके अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं l
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार